कब्बडी ट्रायल के बहाने पैसे इकट्ठे करने का आरोप ddnewsportal.com

कब्बडी ट्रायल के बहाने पैसे इकट्ठे करने का आरोप ddnewsportal.com

कब्बडी ट्रायल के बहाने पैसे इकट्ठे करने का आरोप 

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, कफोटा मे ले रहे थे हर बच्चे से तीन-तीन सौ रूपये

गिरिपार क्षेत्र के कफोटा मे कब्बडी ट्रायल के बहाने पैसे ऐंठने के आरोप मे पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपी हरियाणा के बताए जा रहे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खेवटा राम शर्मा पंचायत प्रधान बोकाला पाब पंचायत ने  थाना शिलाई मे शिकायत दर्ज करवाई कि यह वर्तमान मे बोकाला पाब पंचायत का प्रधान है। शुक्रवार को उसे गांव के लोगों से मालूम हुआ कि बोकाला गांव मे ग्राम वासियो ने नीजि मैदान मे कोई व्यक्ति कबडडी के ट्रायल करवा रहा है। जहां पर काफी लडके-लड़कियां व स्थानीय लोग इक्टठे हुए है। जिस पर वह, राम स्वरुप, तोता राम पूर्व प्रधान बलवीर सिह दिन मे मैदान मे आए। जहाँ पर काफी लोग इक्टठे थे। जिनमे कुछ लोग बाहर से आए हुए थे। इनके द्वारा पूछने पर नाम व पता अनिल कुमार पुत्र कर्ण सिह निवासी गांव व डाकघर बनावली जिला फतेहाबाद, हरियाणा बताया व अपने आप को Amarit Kabaddi Fedration फतेहाबाद HR हरियाणा का अध्यक्ष बताया व उसके साथ एक व्यक्ति जिसका नाम राकेश पुत्र अर्जुन सिंह निवासी गांव जमाल तह0 भोपटा  जिला सिरसा हरियाणा बताया। ट्रायल देने वाले बच्चों से पूछने पर मालुम हुआ कि उपरोक्त अनिल व राकेश ट्रायल के नाम पर प्रत्येक बच्चे से 300/300 रूपये फीस के नाम पर ले रहे है और पैसे के बदले कोई रसीद न दी जा रही है। इसने अनिल व राकेश से पैसा इक्ट्ठा करने बारे किसी प्राधिकृत व्यक्ति की व सरकार की अनुमति बारे पुछा तो अनिल व राकेश ने न तो पैसा इकट्ठा करने की व न ही कबडडी ट्रायल करवाने की स्थानीय प्रशासन व सरकार की कोई अनुमति दिखाई। अनिल व राकेश ने बिना किसी प्राधिकृत व्यक्ति व सरकार की अनुमति के बिना कबड्डी के ट्रायल से नाम पर बच्चों को धोखा देकर पैसा इकट्ठा किया है तथा कोरोना माहामारी के दौरान स्थानीय प्रशासन की अनुमति के बिना व सरकारी आदेशों की अवहेलना करके बच्चों को धोखा

देकर पैसा इक्ट्ठा किया है। जिस से कोरोना माहामारी फैलने के खतरा है। इसलिये अनिल व राकेश के खिलाफ कर्यवाही की जाए। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह सूचना पर खुद मौके पर गये और आरोपियों के खिलाफ भादसं की धारा 420, 188, 269 और 270 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू की। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से 6300 रूपये भी बरामद हुए हैं जो बच्चों से इकट्ठे किए गए थे। डीएसपी पांवटा साहिब ने मामले की पुष्टि की है।